UDID Card online Apply 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे दिव्यांगजन के लिए UDID कार्ड के भरे में मतलब दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जैसा की हमारे भारत में कई लोग दिव्यांग है और दिव्यांग लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है यह कार्ड नहीं होने के कारण दिव्यांग लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सकता है यह भारत सरकार कई प्रकार की दिव्यांग लोगों के लिए योजना निकालती है और इस योजना का लाभ कई लोग लेते है कई लोगो के पास UDID कार्ड नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। तो इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास UDID कार्ड होना जरूरी है कई लोगो को यह पता नहीं है कि UDID कार्ड कहा से बनता है तो इस कार्ड के बारे में हम पूरी जानकारी देंगे। तो पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक पड़ना होगा
दिव्यांगता में कौन कौन लोग आते है
तो हम जानते है की दिव्यांग श्रेणी में किस प्रकार के लोग आते है तो दिव्यांग में दुर्बलताओं में पागलपन, बहरा-गूंगापन, अंधापन और कुष्ठ रोग शामिल थे। और यह रोग कई लोगो में रहते है तो यह सभी प्रकार के लोग दिव्यांग श्रेणी में कहलाते है
जाने भारत में दिव्यांग के रोगी कितने है
भारत की बात करे तो हमारे भारत में दिव्यांग लोगों की बात करे तो भारत की 121 करोड़ की आबादी में से कम से काम 2.68 करोड़ व्यक्ति दिव्यांग है तो पूरी जनसंख्या की बात करे तो हमारे भारत में कुल 2.21% जनसंख्या दिव्यांग है तो इनमें से महिला ओर पुरुष की बात करे तो भारत में दिव्यांग जनसंख्या में 56% (1.5 करोड़) पुरुष है और 44% (1.18 करोड़) महिलाएं है। तो इन 2.68 करोड़ दिव्यांग लोगों से के पास डिसिब्लिटी होना अनिवार्य है तो नीचे देखिएगा की UDID कार्ड यानी युनिक डिसेब्लिटी आईडी कार्ड जिसके लिए कोई भी दिव्यांग व्यक्ति घर बैठे अप्लाई कैसे कर सकता है
UDID कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
UDID Card online Apply 2023, जाने UDID कार्ड अप्लाई कैसे करे
- UDID कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको गुगल क्रोम ओपन करना होगा।
- उसमे आपको www.swavlambancard.gov.in सर्च करना है।
- अब जो होम पेज खुलेगा उसमे आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके पर्सनल डिटेल में
- आवेदन का नाम
- आवेदक के पिता का नाम
- माता का नाम
- डेट ऑफ बर्थ
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- जेंडर
- कैटेगरी
- ब्लड ग्रुप
- रिलेशन ऑफ पर्सन सेलेक्ट कर
- उनका नाम
- मोबाइल नंबर
- यह सभी डिटेल डालने के बाद आपको आवेदक का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।
- ऑप्शनल डिटेल
- ओर प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी कार्ड को भरना है।
- उसके बाद I agree कर Address for Correspondence detail बताना है।
- अब डीसेब्लिटी सेलेक्ट करना है अपने क्या डीसेब्लिटी है।
- उसके बाद हॉस्पिटल का नाम सेलेक्ट करना है जिस हॉस्पिटल में आप हुए हो।
- आगे कैपचा कोड डालकर आपको सबमिट कर देना है।
- फिर आप होम पेज पर आपके कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
- ओर अगर आ जाता है तो आप वही से डाउनलोड भी कर सकते हो।
यहाँ भी पड़े – New Voter I’d Card Apply : नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से आसान तरीका जान