MP Board: नमस्कार दोस्तों विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट निकाल कर आ रहा है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से नवी और जाति के छात्रों के लिए यहां पहुंच महत्वपूर्ण अपडेट है नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों है उनके द्वारा दर्द करवाई गई रिपोर्ट में संशोधन करने का यहां आखिरी मौका है अंतिम अवसर है इसके तहत छात्र 15 अप्रैल 2023 तक इसमें संशोधन कर सकते हैं आईए जानते हैं पूरा अपडेट
मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की में सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को निर्देश दिया यह है कि वह सुनिश्चित करें कि उत्तर में किसी भी प्रकार की तुम्हें गड़बड़ी न हो मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल के यहां पर स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम में संशोधन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं की जाएगी यहां विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट है
कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए उपडेट
- नामांकित छात्र के विषय / माध्यम, छात्र/माता/पिता के नाम में स्पेलिंग, जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ
- कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (A-22) प्रवेश हेतु शाला में जोड़ने की सुविधा
- सत्र 2023-24 में नामांकित नही हुए है, निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन करने की सुविधा
- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा
- त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा
कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए अपडेट
- विषय / संकाय / माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ
- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा
- 10वीं उत्तीर्ण एवं 11वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची में नाम जोड़ने की सुविधा
- त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा
मैं उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी यह जानकारी एवं छात्रों के साथ भी जरूर शेयर करें जिन्होंने हाल ही में ही नवी और 11वीं के एग्जाम दिए हैं वह 10वीं और 12वीं के एग्जाम दे रहे हैं यह जानकारी हमें एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से प्राप्त हुई है
यहाँ भी पड़े – MP Board Result 2024 Date : मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा खत्म होने से पहले ही आ गई 10वीं 12वीं रिजल्ट की तारीख यहां देखें