indian air force bharti: नमस्कार दोस्तों जैसा की हमारे भारत में कई प्रकार की नई नई भर्तिया निकाली जाती है जिससे भारत के लोगो को रोजगार मिल सके तो उसी प्रकार यह एक भर्ती निकाली गई है जो है इंडियन एयर फोर्स ( भारतीय वायु सेना) इस भर्ती के दौरान वायु सेना में कार्य करना होता है| अगर आप देश धर्म के लिए कार्य करना चाहते है तो यह बहुत ही बढ़िया भर्ती है इसमें आपको आपके घर परिवार सभी को छोड़कर जैसे आर्मी मेन अपने घर से दूर रहता है उसी प्रकार इसमें भी आपको दूर रहना पड़ेगा यह भी एक देश धर्म का कार्य होता है| इसमें आपके लिए 327 पदो पर भर्ती निकाली गई है तो अगर आप भी भारतीय वायु सेना में नोकरी करना चाहते हो तो आवेदन कर सकते है
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन चालू होने की तिथि :- 01/12/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 30/12/2023 को 11pm तक
- पेमेंट करने की अंतिम तिथि :- 30/12/2023
- एग्जाम डेट :- अभी जारी नही हुआ
- एडमिट कार्ड जारी करने कि तिथि :- परीक्षा के टाइम
आवेदन के लिए उम्र क्या होना चाहिए
- AFCAT Flying Batch : 20-24 साल की उम्र
- Ground Duty Technical / Non Technical : 20-26 साल
आवेदन की फीस
- AFCAT Entry : 250/-
For All Candidates - NCC Special & Meteorology Entry : 0/-
- परीक्षा फीस आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करना होगा
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
indian air force bharti में आवेदन कैसे करे
- भारतीय वायु सेना की भर्ती 1 दिसंबर 2023 से चालू होंगे इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करना चाहतें हो तो आप 1 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 के बीच में आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म में आपकी जो भी डिटेल मांग है वह डिटेल डाले।
- अब आपको जो भी डॉक्यूमेंट मांगता है वह डॉक्यूमेंट स्कैन कर ले।
- स्कैन करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट की डिटेल डालकर अपलोड कर दे।
- फिर आपने जो फॉर्म भरा उसे सही से चेक कर ले
- चेक करने के बाद Submit कर दे।
- अब आपके प्रिंट आउट आ जायेगा उसे अपने पास रख ले।
यहाँ भी पड़े – Sbi Clerk Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी SBI BANK में निकली बंपर भर्ती जान ऐसे करें Apply Online