MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव जैसा की अब सभी जगह पर चुनाव हो गया है और इस साल मध्यप्रदेश में बहुत ही जल्द नई सरकार बनने जा रही है। मध्यप्रदेश चुनाव 3 दिसंबर को घोषित होने जा रहा है और अब बीजेपी और कांग्रेस की बहुत ही खतरनाक टक्कर है। और यह पर हम अब शास्त्र के अनुसार देखेंगे की किसकी सरकार बन रही है
मध्यप्रदेश चुनाव का सर्वे
जैसा की भारतीय जनता पार्टी की कुंडली का अगर अवलोकन करें तो यहां पर धनु राशि की कुंडली बनती है और धनु राशि की कुंडली में तृतीय भाव में जब शनि ग्रह अपनी कुंभ राशि में हो पर वर्तमान स्थिति में 4 नवंबर से वक्री चल रहे हो तो लगातार परेशानियां और संघर्ष अधिक करना बनता है तो यहां पर जिस प्रकार से परेशानीया चल रही है उसका सामना भी बीजेपी कर रही है तो वह कहीं न कहीं चार नंबर के उपरांत श्री मार्गी हुए हैं उसका फल भी एक तरीके से सकारात्मक ही दिखाई देगा और कहीं न कहीं उनको कह सकते हैं वह लाभ इसकी उम्मीद कर रहे थे वह प्राप्त होगा हालांकि कहीं न कहीं छती भी पुची है जिस प्रकार से कार्यकाल रहा है या फिर कह सकते है
की बृहस्पति या फिर राहु का मेष राशि में विचरण करना राहु और बृहस्पति दोनों ही अभी वर्तमान काफी समय एक साथ रहे हैं राहु और बृहस्पति जब एक साथ होते हैं तो साथ होते हैं तो चांडाल योग बनता है और चांडाल योग में पद से भी गिरा देता है और जो सम्मान होता है सम्मान को भी व्यक्ति के कहीं ना कहीं पहुंचती है और लोकप्रियता भी कम होती है पर अब 30 अक्टूबर के उपरांत से ग्रह स्थिति परिवर्तित हो चुकी हैस्थित हो चुकी है राहु मीन राशि में तो बृहस्पति अकेले स्वतंत्र रूप से मेष राशि में मित्र की राशि में विचरण करें तो यहां पर सरकार को काफी लाभ मिलेगा और उसका रिजल्ट 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा
यह पर बीजेपी के चांसेस अच्छे नजर आ रहे हैं
जैसे कि यहां दोनों ही पार्टियों की कुंडली की बात करें तो यहां पर मिथुन लगन को कुंडली बनती है बीजेपी की अगर तो फिर वहां कांग्रेस की धनु लग्न की कुंडली है तो यहां पर भी वर्तमान में भले ही बुध ग्रह जो दसम भाव का स्वामी है द्वादश भाव में चल रहा हूं समीकरण ना बन रहे हो पर जैसे ही 30 तारीख को 30 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे बृहस्पति की राशि में प्रवेश करेंगे तो आप स्थिति कुछ भिन्न होंगे क्योंकि यहां पर जैसा कि भारतीय जनता पार्टी की कुंडली की अगर बात करें या फिर देखे कि उनका जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार है शिवराज सिंह जी उनकी कुंडली की आपस में तुलना करे तो यह पर मुख्यमंत्री पद के लिए लग रहा है संघर्स करते हुए शिवराज सिंह जी दिखाई दे रहे पर बीजेपी की कुंडली इस समय बड़ी संकट में है
और उनको काफी परिश्रम काफी मेहनत करना पड़ेगा परिस्थितियों को बदलने के लिए जहा पर शनि ग्रह कुंभ राशि में बैठे हुए है जैसा कि यह मिथुन लगन की कुंडली है वृश्चिक राशि, वृश्चिक राशि यह भारतीय जनता पार्टी की बनती है जो स्थापना दिवस के उस समय के आधार पर तो यहां सूर्य मंगल एक साथ आ गए हैं हालांकि काफी यह नहीं कह सकते की एक तरफा सरकार बन जाए उनको सरकार बनाने के लिए भी काफी मेहनत प्रयास यह करना पड़ेगा यह है की एक तरफा बीजेपी सरकार बना पाए या फिर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बना पा सकती है
यह पर कुंडली के अनुसार देखें तो बीजेपी सरकार आने की संभावना है पर बीजेपी सरकार को इसके लिए कई परेशानियां का सामना करना पड़ेगा तो ही बीजेपी सरकार आ सकती है
यहाँ भी देखे – MP Election 2023: BJP VS CONGRESS, दोनों पार्टी ने जारी किए घोषणा पत्र, जाने किसमें है कितना दाम