मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP, मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना कब चालू होगी MP, मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP, MP मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना, अनुदान डीपी योजना 2023 MP, बिजली ट्रांसफार्मर की कीमत, डीपी की योजना कब चालू होगी?, नया ट्रांसफार्मर कैसे लगाएं?, बिजली अनुदान योजना
मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा निकाली है। इस योजना का लाभ यह है की सभी किसानों को लाइट सही से मिल सके क्योंकि अपनी फसल को टाइम पर पानी मिल सके। तो इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत पर ट्रांसफार्मर (डीपी) रखवाने पर 50% सब्सिडी देंगे इस सब्सिडी को लेने के लिए किसानों ऑनलाइन दुकान पर जाकर या खुद से एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपकी स्लिप मिलेगी उस स्लिप को अपनी जो बिजली कनेक्शन की फाइल है उसमे लगाकर अपने बिजली ऑफिस में जमा करवा दे। और इस लेख को अंत तक पढ़े और फॉर्म की जानकारी पाए।
यहाँ भी देखे – Pm Kisan Tractor Yojana 2023: पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहाँ हे जल्दी करे
मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- मोबाइल
- ईमेल आईडी
- खसरा खतौनी
मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP में फॉर्म कैसे भरे।
- फॉर्म भरने के लिए आपको बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा उसके आपको Sign up पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको
आवेदक का नाम
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आवेदक का पता
यह सभी डिटेल डालने के बाद Submit कर देना है। - Submit करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आयेगा तो अपने मोबाइल नंबर डाले और पासवर्ड डालकर Login करे।
- Login होने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा उसमे ऊपर साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा फिर New Application पर क्लिक कर आगे बढे।
- फिर Apply New Application (नया आवेदन भरे) पर क्लिक करे।
- उसके बाद नया आवेदन भरे यह जानकारी डालना है।
- कार्य का प्रकार में OYT(Own Your Transformer) सेलेक्ट करे।
- लोड(भार) अनुमति में आपको 25 डालना है
- लोड यूनिट में KW सेलेक्ट करें।
- फिर पिता जी का नाम
- पता
- खसरा
- खतौनी
- भूमि क्षेत्रफल
- खसरा खतौनी पीडीएफ अपलोड
- जिला
- बिजली ऑफिस का पता
- कार्य का विवरण में यह डाले Dear Sir, I am a farmer, I have to harvest honey due to lack of electricity on time, so I have a humble request to you to please give me a transformer, thank you.
- घोषणा में टिक कर Submit कर दे।
- फिर आगे जो पेज खुलेगा उसमे Edit/view में सबसे लास्ट वाले बॉक्स पर क्लिक करे
आपके सामने आपकी स्लिप आयेगी वह स्लिप का प्रिंटआउट निकल अपनी फाइल के साथ बिजली ऑफिस ले जाए। धन्यवाद