Voter id mobile number Update: वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे तुरंत हाथो हाथ इस आसान तरीके से जाने, नमस्कार दोस्तो जैसा की अब कई लोगो को आइडेंटी प्रूफ में और भी कई कार्यों में वोटर कार्ड की जरूरत पड़ती है।और वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने के कारण डाउनलोड नही कर सकते है। इस चीज से कई लोग परेशान है तो हम बताएंगे की अपनी वोटर आईडी कार्ड में तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट करके वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे। इस जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
Voter id mobile number Update: अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे तुरंत हाथो हाथ 5 मिनट में आइए हम बताते है की वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे और तुरंत नई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे।
आईडी कार्ड डाउनलोड करने कैसे करे
वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे और नई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में Play store से Voter Helpline नाम का ऐप डाउनलोड है।
ऐप डाउनलोड करने के बाद app को open करे ओपन होने पर होम पेज खुलेगा।
होम पेज खुलने के बाद explore पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर अगर आपकी id पहले से बनी हुई है तो id password डालकर Login करले और Id नही है तो New User पर क्लिक कर id बना ले।
अब हम मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करेंगे देखे।
वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने और नई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको explore पर क्लिक करना है। फिर आपको Voter Service में Correction of entries (Form 8) पर क्लिक करे। और Let’s start के बाद Yes I have Voter ID Number पर क्लिक कर Next करे फिर Voter ID Number डाले और State select करके Fetch detail कर Proceed कर दे। तो आपके सामने आपकी डिटेल दिखेगी उसमे आपको आधार नंबर वाले ऑप्शन पर अपना आधार नंबर डाल देना है। फिर मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर मोबाइल नंबर डाल देना है।
- और आगे बढ़ जाना है। जैसे ही आप आगे बड़ोगे तो आपके सामने ऑप्शन दिखेंगे उन ऑप्शन में से आपको मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर टिक कर आगे बढ़ना है।
- फिर मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी करे और ओटीपी डाल दें और नेक्स्ट करे फिर आपका नाम आयेगा उसके नीचे अपना पता डालकर सबमिट कर दे ।
- ये सब करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है। उसमें आपको नीचे epic का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी वोटर आईडी कार्ड नंबर डालना होगा और उसके नीचे अपनी स्टेट डालना होगा और fatch detail करे और get otp कर otp डाले और submit कर दे और आपके सामने अपनी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जायेगी