Navodaya Vidyalaya Samiti Exam Form: जवाहर नवोदय विद्यालयों चयन परीक्षा फॉर्म हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा होगी। परीक्षा में कक्षा 8वी पास और 10वी पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर लिया जाता हैं। परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को फ्री में पढ़ाया जाता है एवं रहने खाने सभी का खर्चा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को इनमें पढ़ाई भी सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई जाती है।
नवोदय विद्यालय के फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विद्यार्थी के हस्ताक्षर
- माता पिता के हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
जवाहर नवोदय विद्यालय की जानकारी
8वी पास विद्यार्थियों के लिए उम्र = 01-05-2009 से 31-11-2011 तक है।
10वी पास विद्यार्थियों के लिए उम्र = 01-06-2007 से 31-07-2009 तक हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय का फॉर्म कैसे भरे
फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले Navodaya Vidyalaya Samiti की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज खुलने पर आपको फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा।
फॉर्म की प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको फॉर्म स्कुल से भरवाना होगा।
फॉर्म भरवाने के बाद देखे ऑनलाइन कैसे होगा
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर होम पेज खुलने पर होमपेज पर आप जिस क्लास में हो उस क्लास की लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Click Here Registration का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल भरनी होगी।
जाने पर्सनल डिटेल में क्या क्या भरना होगा
- पिछली क्लास जिस राज्य से पास की ही वह राज्य
- जिला
- फिर जिला
- उम्मीदवार का नाम
- मोबाइल नंबर
- जन्म की तारिख
- ईमेल आईडी
- माता का नाम
- पिता का नाम
- उम्मीदवार किस राष्ट्र का है।
- पहचान चिन्ह
- लिंग
- श्रेणी (जाती) GEN/SC/ST/OBC
- वर्तमान डाक पता
- पिन कोड
- एसटीडी कोड
- टेलीफोन नंबर
- दिव्यांगता, यदि कोई हो तो दिव्यांगत का प्रतिशत
- धर्म
- माता पिता की वार्षिक आय रुपए में।
अब आपको पिछली कक्षा का विवरण बताना है
- राज्य का नाम
- जिले का नाम
- स्कुल का नाम
- मान्यता प्राप्त
- स्कुल स्तिथि (स्कुल का पता)
- जिस माध्यम में उम्मीदवार पिछली कक्षा में अध्ययनरत है।
- पिछली कक्षा में प्रवेश लेने का माह / वर्ष
- पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होने का माह/ वर्ष अपेक्षित
माता-पिता के द्वारा शपथ पत्र
मैं प्रमाणित करता/करती हूँ कि ऊपर दी गई जानकारी मेरे ज्ञान और विश्वास के अनुसार सत्य है। मुझे संज्ञान है कि मेरे द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी यदि गलत पाई जाती हैं तो मेरे पाल्य/ पाल्या की अभ्यर्थिता किसी भी स्तर पर, यहाँ तक कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के बाद भी, समाप्त कर दी जाएगी। भविष्य में मेरे द्वारा उपरोक्त डाटा में बदलाव हेतु कोई अनुरोध नहीं किया जाएगा। यदि मेरा पाल्य/ पाल्या अनंतिम रूप से चुना जाता है तो मैं प्रवेश के समय सभी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करूंगा।
- उम्मीदवार की फोटो अपलोड करें
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर अपलोड करें
- माता या पिता के हस्ताक्षर अपलोड करें
(फॉर्मेट में 10-100 के.बी के आकार का होना चाहिए।)